रूद्रप्रयाग
एकतरफा था प्यार: अब महिला के सिर में पत्थर मारकर कर दी हत्या ।।
रूद्रप्रयाग – केदारघाटी के ग्राम पंचायत देवर में एकतरफा प्रेम में एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के खून से सने कपड़े और हत्या के लिए उपयोग में लाए गए दो पत्थर भी निशानदेही से बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे के निर्देश पर सीओ हर्षवर्धनी ने थाना प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत के नेतृत्व में गठित अलग-अलग टीमों ने तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद मुखबिर की सूचना पर विवाहिता 33 वर्षीय नीलम देवी पत्नी संदीप चौहान की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी महावीर सिंह को कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा पुरसाड़ी जेल भेज दिया है।
बिजराकोट, देवर गांव में एक व्यक्ति के घोड़ा-खच्चर हांकने का काम करता था। महिला की मौत के बाद से संबंधित के लापता होने की जानकारी मिली। पुलिस ने देवर गांव के स्थानीय से पूछताछ की तो पता चला कि महावीर सिंह, निवासी बिजराकोट उसके यहां घोड़ा-खच्चर हांकने का काम करता था, जो 26 अप्रैल को तबियत खराब होने की बात कहकर कहीं चला गया है।
पुलिस ने महावीर के घर जाकर उसके बारे में जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने बताया कि वह 26 अप्रैल की शाम को घर आया था और अगली सुबह कहीं चला गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने महावीर को विद्यापीठ की ओर जाने वाले पैदल मार्ग पर पकड़ा और पूछताछ के लिए उसे थाना लाया गया। जहां उसने महिला की हत्या करने वह इस वर्ष जनवरी मे देवर गांव में घोड़ा-खच्चर चलाने का काम कर रहा था। जहां उसकी मुलाकात नीलम देवी से हुई और वह उसे पसंद करने लगा। 25 अप्रैल को जंगल में खच्चर चराते समय उसने नीलम के अकेलेपन का फायदा उठाकर उसे झांसे में लेकर जबदरस्ती करने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर महावीर ने उस पर कई बार डंडे से वार किया। बाद में नीलम के सिर पर पीछे से पत्थर से वार कर दिया, जिससे वह मौके पर मुंह के बल गिर गई।
इसके बाद आरोपी ने अपने खून से सने कपड़े छुपाए और वहां से भाग गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से उसके खून से सने कपड़े और हत्या के लिए उपयोग किए गए दो पत्थर भी बरामद किए हैं। सोमवार को आरोपी को ऊखीमठ न्यायालय में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया है।