उत्तराखण्ड
P M मोदी को मोटापे की समस्या पर चिंता,,,
पीएम नरेंद्र मोदी मोटापे की समस्या पर बार-बार चिंता जता रहे हैं। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के संबोधन में उन्होंने मोटापे का विशेष रूप से जिक्र किया था। उन्होंने देहरादून से मोटापे से निपटने के लिए जीवनशैली में बदलाव लाने, नियमित शारीरिक व्यायाम के साथ महीने में इस्तेमाल होने वाले खाद्य तेल में 10 प्रतिशत की कटौती करने का आह्वान किया था। 23 फरवरी रविवार को पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर इसे दोहराया।
उत्तराखंड भी मोटापे से मुक्त नहीं है। 2015-16 में उत्तराखंड में 17.7% पुरुषों में और 20.4% महिलाओं में मोटापा था जो 2019-21 में पुरुषों 27.1% और महिलाओं में 29.8% हो गया।











