राजनीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जर्मनी से डेनमार्क जाएंगे, भारत-नॉर्डिक समिट में हिस्सा लेंगे
आज पीएम मोदी डेनमार्क जाएंगे। इससे पहले पीएम मोदी बर्लिन पहुंच में थे, यहां उन्होंने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ छठे भारत-जर्मनी इंटर गवर्नमेंटल कंसल्टेशन (आईजीसी) में हिस्सा लिया था। इसके बाद वो अन्य उच्च स्तरीय बातचीत में शामिल हुए थे। आज वो नॉर्डिक देशों के नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए डेनमार्क जाएंगे। बुधवार को पेरिस में उनकी यात्रा समाप्त होगी
आज मंगलवार को PM मोदी डेनमार्क जाएंगे और डेनमार्क के पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन से कोपेनहेगन में मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे।
जर्मनी में कांग्रेस पर पीएम मोदी का तंज
जर्मनी में अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के कार्यकाल पर तंज कसा। बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, “देश एक था, संविधान दो था…. क्यों इतनी देर लगी। पुराने जमाने में इसे ट्यूबलाइट कहा जाता था। सात दशक हो गए एक देश, एक संविधान लागू करते करते। अब लागू हुआ है दोस्तो (पूरे देश के लिए एक संविधान होने में सात दशक लग गए … इसे अब लागू किया गया है।”
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “वह कौनसा पंजा था जो 85 पैसे घिस लेता था? अब किसी पीएम को यह नहीं कहना पड़ेगा कि मैं दिल्ली से 1 रुपये भेजता हूं लेकिन 15 पैसे ही पहुंचते हैं।”