Connect with us

ऊंचापुल हल्द्वानी में जन-संवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर।

हल्द्वानी

ऊंचापुल हल्द्वानी में जन-संवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर।


हल्द्वानी-माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम वार्ड संख्या 31 से वार्ड संख्या 40 तक रामलीला मैदान ऊंचापुल हल्द्वानी में आयोजित जन-संवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर मे लगभग 140 लोगों द्वारा विद्युत,सडक, पानी, आयुष्मान कार्ड, पेंशन,स्ट्रीट लाईट,आधार कार्ड तथा राशन कार्ड, अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतें आई। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर अधिकांश समस्याओं का त्वरित निदान किया गया।
जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर में लोगों की समस्या का समाधान मौके पर हो और आमजनता को कार्यालयों में भटकना ना पड़े।
जनसंवाद शिविर में शहर के फड़-ठेले वालो ने अपनी समस्या से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा शहर में लगभग 1680 फड़/ठेले वाले नगर निगम में रजिस्ट्रर्ड है उनके लिए 08 वैंिडंग जोन का स्थान शहर में चिन्हित कर दिये है शीघ्र ही शहर के फड़ एवं ठेले वालों को कारोबार करने हेतु स्थान आवंटित किये जायेंगे उन्होंने कहा सभी फड़ एवं ठेले वालों का सत्यापन के साथ ही परिचय पत्र भी निर्गत किये जायेंगे।


जनसंवाद शिविर में मुख्यतः नगर निगम के सभी वार्डो की स्ट्रीट लाईट खराब होने के सम्बन्ध में शिकायत आई जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल स्ट्रीट लाईट के कम्पनी के मैनेजर को हटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सेंट्रलाइज्ड टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई गई। टोल फ्री नम्बर का रिस्पॉन्स संतोषजनक न होने पर नगर आयुक्त को नगर निगम में डेडीकेटेड कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम में नगर निगम का कार्मिक लगाया जाए जो आवाम की शिकायत का अंकन कर सम्बन्धित कम्पनी के कर्मचारी को मरम्मत हेतु सुनिश्चित स्थान पर भेज सके।
जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग से सम्बन्धित आई जिनका समाधान उपजिलाधिकारी एवं तहसील स्तर पर होना था जो नही हो पाया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित जनपद के सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये कि राजस्व विभाग की छोटी-छोटी समस्या का अपने स्तर पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये और कहा कि समस्या का समाधान होने पर सम्बन्धित शिकायकर्ता को सूचना देना भी सुनिश्चित करें।
शिविर में देवाश्रय कालोनी वासियों द्वारा बताया गया कि कालोनी मे पानी बहुत कम आता है यह समस्या लगभग दो वर्षो से है। जिस पर जिलाधिकारी ने जलसंस्थान के जेई को सर्वे कर एक सप्ताह के भीतर समाधान करने के निर्देश दिये। हेमंत डूगराकोटी ने बताया कि वार्ड नम्बर- 40 मधुबन कालोनी मे सडक पेचवर्क का कार्य कुछ माह पूर्व किया गया था लेकिन गुणवत्ता युक्त कार्य नही होने से सडक पर गडडे हो गये है। जिलाधिकारी ने नगर निगम के जेई को शीघ्र सडक की गुणवत्ता की जांच एवं पेचवर्क कराने के निर्देश मौेके पर दिये। रामकृष्ण ने कहा कि सिचाई गूल में अतिक्रमण हो जाने से उन्हे सिचाई के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिचाई एवं राजस्व विभाग के अधिकारियो को सिचाई गूल से अतिक्रमण हटाने हेतु संयुक्त सर्वे करने के निर्देश मौके पर दिये।
जनसंवाद शिविर में हेमंत बगडवाल ने स्ट्रीट लाईट खराब होने,नगर निगम के कूडा वाहनों को ढकने,बस स्टेशन एवं रिंग रोड की समस्या से अवगत कराया,प्रमोद पंत ने ऊंचापुल ट्यूबवैल से पानी की सप्लाई कम होने,कार्तिकेय कालोनी वासियों ने कालोनी मार्ग पर लोगों द्वार गन्दगी फैलाने, मनोज कुमार प्रजापति ने दमुवाढूगा जवाहर ज्योति में विद्युत पोल शिफ्ट कराने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने अधिकांश जन शिकायतो का समाधान मौके पर किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगो का स्वास्थ्य जांच कर औषधियां वितरित की गई।

जनसंवाद शिविर में विधायक बंशीधर भगत, निवर्तमान मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला,पार्षद चन्द्र प्रकाश,मनोज जोशी,बीडी जोशी, प्रकाश पंत के साथ ही जीवन सिंह कार्की, हेमंत बगडवाल व नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्टेट एपी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी सहित नगरवासी उपस्थित थे।

Ad Ad

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in हल्द्वानी

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page