राष्ट्रीय
Puri Jagannath Rath Yatra : पुरी में रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़, 400 श्रद्धालु घायल; एक की हो चुकी है मौत ।।

Puri Jagannath Rath Yatra- पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बलभद्र जी के रथ खींचे जाने के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। इस दौरान 400 से ज्यादा श्रद्धालु नीचे गिर गए। घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें 50 से ज्यादा श्रद्धालुओं को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है।
प्रभु बलभद्र के रथ खींचे जाने के दौरान एक भक्त की सांस रूक जाने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ को खींचने की प्रक्रिया जैसे ही शुरू हुई। अचानक भक्तों के बीच धक्का-मुक्की होने से भगदड़ की स्थिति बन गई, जिससे 400 से अधिक श्रद्धालु नीचे गिर गए। इस दौरान गिरे श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, अन्य घायल श्रद्धालुओं का इलाज पुरी मुख्य अस्पताल में चल रहा है। मृतक श्रद्धालु ओडिशा के बाहर का होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि, मृतक भक्त का परिचय नहीं मिल पाया है।








