उत्तर प्रदेश
क्वीन मेरी केजीएमयू लखनऊ में सिस्टर इंचार्ज ने स्टाफ नर्स को मारा थप्पड़।
लखनऊ-क्वीन मेरी किंग जॉन मेडिकल यूनिवर्सिटी की सिस्टर इंचार्ज मंजू मलिक द्वारा केजीएमयू स्टाफ नर्स (संविदा) कांति देवी पर अपना मरीज भर्ती कराने का दबाव बनाते हुए अभद्रता की गई स्टाफ नर्स द्वारा जब इसकी शिकायत विभागाध्यक्ष से कर दिया तब नाराज़ होकर सिस्टर इंचार्ज ने स्टाफ नर्स को सभी के सामने थप्पड़ मार दिया। सिस्टर इंचार्ज द्वारा स्टाफ नर्स (संविदा) के साथ अभद्रता करते हुए थप्पड़ मारने की घटना से संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के क्वीन मेरी विभागाध्यक्ष को सौंपे शिकायती पत्र में स्टाफ नर्स संविदा कांति देवी ने आरोप लगाया कि जिस समय वह इमरजेंसी रूम में कार्य कर रही थी। उसी दौरान क्वीन मेरी की सिस्टर इंचार्ज मंजू मलिक अपने एक मरीज को भर्ती करने का दबाव बनाते हुए उनसे अभद्रता करने लगी। कांति
देवी स्टाफ नर्स संविदा ने जब इस संबंध में विभागाध्यक्ष से शिकायत की तो सिस्टर इंचार्ज नाराज हो गई और मरीजों के सामने थप्पड़ मार दिया। इस तरह की घटना के बाद संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया। और क्वीन मेरी की सिस्टर इंचार्ज मंजू मलिक के विरुद्ध शिकायती पत्र विभागाध्यक्ष क्वीन मेरी केजीएमयू को सौंपा गया। शिकायती पत्र पर कई अन्य संविदा कर्मचारियों के हस्ताक्षर मौजूद है।