बागेश्वर
कुमाऊं में बारिश ने यहां मचाई तबाही, इतना हुआ नुकसान ?
रिपोर्टःनरेंद्र बिष्ट
बागेश्वर – उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पहाड़ से मैदान तक बारिश का दौर जारी है। बागेश्वर जिले में भी जमकर बादल बरस रहे हैं। कपकोट के लाहर गांव में अतिवृष्टि से मलबा आने पर भागी चंद्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह की गौशाला मलबे में दब गयी, जानकारी के अनुसार जिसमें एक भैंस व एक गाय का बछड़ा दब गया और कुछ खाने का राशन भी मलबे की वजह से खराब हो गया। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची , घटनास्थल सड़क मार्ग से 03 किमी पैदल दूरी पर था। SDRF टीम द्वारा प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुँचकर गहन सर्चिग की गई । टीम द्वारा उक्त प्रभावत परिवार को रहने के लिए गांव में किशन सिंह व पुष्कर सिंह के मकान में व्यवस्था की गई।