उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में रिकॉर्ड तोड गर्मी के बीच राहत ख़बर
उत्तराखंड में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। हालांकि अब कहा जा रहा है की मौसम का मिजाज फिर से बदल सकता है और मौसम में ठंडी हवाएं शामिल हो सकती है। बता दे चले की धुन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री पार हो चुका है जिसकी वजह से राज्य में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है गर्मी से लोग बेहाल भी नजर आ रहे हैं हालांकि फिर से मौसम का मिजाज बदलने की खबरें तेज है। प्रदेशभर में भले ही बीते कुछ दिनों से तेज धूप के कारण गर्मी सताने लगी है, लेकिन इस हफ्ते सभी जिलों में मौसम बदलने से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 11 अप्रैल से प्रदेशभर के सभी जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ झोकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।बढ़ती गर्मी से लोगों को कुछ दिन बाद राहत मिलेगी। तापमान में बढ़ोत्तरी का असर सिर्फ मैदानी इलाकों में ही नहीं पहाड़ में भी देखने को मिल रहा है। वहीं बात करें बीते दिन के तापमान की तो बीते दिन सभी जिलों के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो-तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने से गर्मी का अहसास हुआ। राजधानी दून का अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़ोतरी के साथ 33.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दिन के समय चटक धूप खिलने से चिलचिलाती गर्मी का अहसास हुआ। दिनभर व्यस्त रहने वालीं सड़कें दोपहर के समय खाली-खाली नजर आईं।