उत्तराखण्ड
उत्तराखंड वासियों को बिजली में मिल रही राहत ! सस्ती बिजली का मिल रहा है फ़ायदा?
मार्च महीने में यूपीसीएल निर्धारित से कम दाम में खरीद रहा बिजली ..महीने भर के औसत दामों से तय होंगे नए बिलों की कीमतें प्रदेश में अगले महीने बिजली का बिल कम आएगा .यूपीसीएल इस महीने में निर्धारित से कम दरों में बिजली की खरीद कर रहा है जिससे बिजली दामों में गिरावट आएगी नियामक आयोग ने फ्यूल एंड पावर परचेज कोस्ट एडजस्टमेंट लागू किया हुआ है इससे यूपीसीएल की ओर से हर महीने खरीदी जाने वाली बिजली के महंगी या सस्ती होने का असर बिल में पड़ता है पिछले महीने मांगी बिजली खरीद की बजट से बिल में करीब 20 पैसे प्रति यूनिट को बढ़ोतरी हुई थी लेकिन मार्च में यूपीसीएल ने नियामक आयोग की ओर से निर्धारित 4.72 रुपए प्रति यूनिट की दर से कम पर बिजली की खरीद की है जिससे बिजली बिल सस्ता हो जाएगा महीने भर की औसत दामों से तय होगा कि बिजली के बिल में कितनी कमी आएगी