उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में पीएम मोदी का रोड शो।
उत्तराखंड में चुनाव पहले चरण में होने है…..जिसके यहां उम्मीदवारों और जनता दोनो के पास ही ज्यादा वक्त नहीं बचा है। उत्तराखंड की जनता को संबोधित करने के लिए खुद पीएम मोदी का आगमन राज्य में होने वाला है। पीएम मोदी का ये रोड शो “रथ” से होगा। उत्तराखंड में पीएम मोदी की रैली के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। हालाकि राज्य में मोदी का दौरा कब और कहां होगा , अभी तक इसकी तारीखें घोषित नहीं की गई है। हालाकि प्रधानमंत्री के रैली कार्यक्रम के लिए ख़ास रथ बीते दिन ही देहरादून पहुंच गया है, जो इस बात का इशारा करता है कि पीएम मोदी का आगमन जल्द ही होने वाला है। Bjp……पीएम मोदी की उत्तराखंड में तीन रैलियां आयोजित करने की योजना बना रही है। इनमें से दो रैली गढ़वाल मंडल और एक कुमाऊं मंडल में हो सकती है। सूत्रों के अनुसार भाजपा हरिद्वार, उधमसिंहनगर और श्रीनगर में प्रधानमंत्री की रैली करा सकती है। हालांकि इस संदर्भ में अभी कुछ भी दावे से नहीं कहा जा सकता। इसके साथ ही अन्य बड़े नेताओं के कार्यक्रम भी तैयार किए जा रहे हैं। कार्यक्रम तय करने के बाद, एक-दो दिन में मंजूरी के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे। वहां से अनुमोदन के आधार पर रैलियों का आयोजन होगा। सूत्रों ने बताया कि पार्टी सभी सीटों पर प्रधानमंत्री की रैलियां कराने का प्रस्ताव तैयार कर रही थी। लेकिन दक्षिणी राज्यों में प्रधानमंत्री के अधिक कार्यक्रम प्रस्तावित होने की वजह से फिलहाल तीन ही रैलियों की योजना बनाई गई है। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ ही पार्टी के अन्य बड़े नेताओं की सभा व अन्य कार्यक्रम के लिए तिथि और स्थान जल्द फाइनल कर दिए जाएंगे।