उत्तराखण्ड
रुद्रपुर के 14 साल के रुद्र सीखेंगे वैज्ञानिक गुण : छोटी उम्र में पास कर ली इसरो की परीक्षा ।।
जहां एक तरफ बच्चे सोशल मीडिया में घंटे व्यतीत कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर राज्य के कुछ बच्चे राज्य का नाम रोशन करने में लगे हुए हैं जिनकी मेहनत और लगन से राज्य आगे बढ़ रहा है एक ऐसे ही छात्र हैं ठाकुर रुद्र प्रताप सिंह। महज 14 साल की उम्र में रुद्र बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके है जहां पहुंचना हर किसी का सपना होता है।
मूल रूप से उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर के रहने वाले रुद्र ने इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) की तरफ से आयोजित होने वाली युविका परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।आपको बता दें कि युविका परीक्षा इसरो की ओर से चलाया जाने वाला युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम है।
युविका प्रोग्राम के तहत उन स्कूली बच्चों को अवसर दिया जाता है जो अंतरिक्ष एवं विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखते हैं।इसरो की तरफ से इस कार्यक्रम के अंतर्गत हर वर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में कक्षा 9 में पढ़ने वाले बच्चे आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में हर साल लगभग 15 लाख बच्चे प्रतिभाग करते हैं। इन में से केवल 300 – 350 मेधावी छात्रों का ही चयन किया जाता है। चयनित छात्रों को इसरो की ओर से दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसका सारा खर्च इसरो वहन करता है।
अब युविका परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद अब रूद्र उत्तराखंड के देहरादून में इसरो की ओर से आयोजित होने वाली दो सप्ताह के आवासीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे एवं विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।
उनकी इस उपलब्धि से आसपास के लोग खुश नजर आए ।