उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में बनी 11 दवाइयों के सैंपल हुए फेल: नौ दवा कंपनियों के लाइसेंस निलंबित ।।
उत्तराखंड में बनी 11 दवाओं के सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं। जिस पर राज्य के खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग ने इन दवाओं को बनाने वाली नौ कंपनियों के दवा निर्माण लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। यह दवाएं बाजार से भी वापस मंगा ली हैं।
दुनिया के कई देशों में भारत की दवाएं फेल होने पर केंद्र सरकार ने दवाओं की निगरानी बढ़ा दी है। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की ओर से देशभर की निर्माण इकाइयों में नियमित सैपलिंग की जा रही है। पिछले मार्च के महीने में देशभर में 931 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 864 सैंपल सही पाए गए। जबकि 66 फेल हुए, सीडीएससीओ ने मंगलवार को इस बाबत ड्रग अलर्ट जारी किया है। इनमे उत्तराखंड में बनी ग्यारह दवाओं के सैंपल भी मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। जिन निर्माण इकाइयों के सैंपल फेल हुए हैं उनमें दो दून और अन्य हरिद्वार की हैं। एफडीए के अपर आयुक्त एवं औषधि नियंत्रक ताजबर जग्गी ने बताया कि नौ कंपनियों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।