अल्मोड़ा
स्काउट और गाइड्स को सिखाए प्राथमिक चिकित्सा और तंबू निर्माण के गुर।
दन्या – राजकीय इंटर कालेज बाराकूना में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन हुआ। शिविर में स्काउट और गाइड को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का सघन प्रशिक्षण दिया गया। भारत स्काउट एवं गाइड के ब्लाक सचिव ज्योति ने बताया कि पांच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर में ध्वज शिष्टाचार, प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान लगाना, गांठें बांधना, मैपिंग, संकेत, प्रवीणता बैज, पायनियरिंग, तंबू लगाना आदि की जानकारी दी गई। धौलादेवी ब्लाक के सभी स्काउट और गाइड द्वारा रात्रि शिविराग्नि के समय रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिविर संयोजक आनंद नाथ, जनपद से आए डीटीसी जगन्नाथ गोस्वमी, पूरन चंद्र पांडे, सुरेश आर्य, प्रमोद कांडपाल, मीना गिरी, विमला आर्या ने शिविरार्थियों को विविध जानकारियां प्रदान की गई।