द्वाराहाट
द्वाराहाट पहुँचे सचिव तकनीकी शिक्षा डॉ. रंजीत सिन्हा
संजय मठपाल
द्वाराहाट। तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव व आईएएस डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने सोमवार को बीटीकेआईटी (बिपिन त्रिपाठी कुमाऊँ प्रौद्योगिकी संस्थान) का दौरा किया। संस्थान की प्रशासकीय परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. सिन्हा का स्वागत निदेशक डॉ. संतोषकुमार हम्पन्नावर व प्राध्यापकों ने शॉल व पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत व लोकनृत्य प्रस्तुत किए। तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे डॉ. सिन्हा ने विद्यार्थियों को अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प से कोई भी कार्य असंभव नहीं है। सचिव ने संस्थान के पाठ्यक्रम व आधारभूत ढाँचे पर चर्चा करते हुए छात्र-केंद्रित शिक्षा पर बल दिया और बीटीकेआईटी को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी शिक्षा डॉ. देशराज, उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. रवि कुमार, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, कर्मचारी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
तकनीकी शिक्षा सचिव के मिलने स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि का मामला सहित स्थानीय सड़कें सहित भूमि संबंधी समस्याएं रखीं। सचिव ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रदान की गई भूमि का समाधान कर लिया गया है। बाकी समस्याओं को भी दूर किया जाएगा। मुलाकात करने वालों में भाजपा प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल शाही, जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट, कैलाश भट्ट, जिला पंचायत सदस्य सूरज उपाध्याय, विजय बजेठा, नरेंद्र अधिकारी, वीरेंद्र बजेठा, चंदन सिंह नेगी आदि शामिल रहे।

माँ दूनागिरी मंदिर एवं महावतार बाबा की गुफा के किये दर्शन।
डॉ रंजीत सिन्हा रविवार को माँ दूनागिरी मंदिर एवं विश्व प्रसिद्ध महावतार बाबा की गुफा के दर्शन भी किये। डॉ सिन्हा दूनागिरी मंदिर एवं गुफा लगभग 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर पहुंचे। उन्होंने कहा कि द्वाराहाट पहुंच कर यहां के आध्यात्मिक और धार्मिक दर्शन से वह अभिभूत हैं।











