उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में 2 दिनों तक हो सकती है बर्फबारी और बारिश,,,,,
मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार सुबह 8:30 तक पिछले चौबीस घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश के साथ हिमपात भी हुआ। उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई। वहीं, असम और मेघायल के अधिकतर स्थानों, पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर भी हल्की वर्षा दर्ज की गई। तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। वहीं, कोंकण और गोवा में लू चली और अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। गुजरात, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा। मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी होने का अंदेशा है।











