उत्तराखण्ड
पांच घंटे तक रोके रखा,,,
उत्तराखंड के दूरस्थ पहाड़ी जिलों से हल्द्वानी और उससे आगे जाने वाले सैकड़ों यात्री वाहनों को नैनीताल हाईवे पर नंबर वन बैंड के पास पुलिस ने पांच घंटे तक रोके रखा। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम करीब 4:45 तक यात्री वाहनों में ही कैद रहे।
शुक्रवार दोपहर 12 बजे से हल्द्वानी को जाने वाले वाहनों को पूरी तरह से रोक दिया गया। इस कारण नैनीताल के अलावा अल्मोड़ा, रानीखेत, पिथौरागढ़, थल व मुनस्यारी जैसे दूरदराज इलाकों से निकले सैकड़ों महिलाओं, बुजुर्ग, बच्चों सहित अन्य सवार को पांच घंटे तक रुकना पड़ा।
मार्ग के दोनों ओर वाहनों की छह किमी से अधिक लंबी कतार लग गई रही।
लोगों का कहना है कि जब गृहमंत्री अमित शाह को दोपहर बाद तीन बजे बाद पहुंचना था तो दोपहर 12 बजे से ही यातायात क्यों रोक दिया गया। यदि नंबर वन बैंड पर पांच घंटे यातायात रोका ही जाना था तो वाहनों को इस मार्ग पर आने ही क्यों दिया गया।











