हल्द्वानी
हल्द्वानी – MBPG कॉलेज के छात्र संघ नेताओं ने शहर के डॉक्टर को केबिन से घसीटकर पीटा, 40 हज़ार लूटने का भी आरोप , चुनाव के लिए मांग रहे थे जबरन पैसा ?
डॉक्टर को छात्र नेताओं ने सड़क में पीटा
हल्द्वानी– हल्द्वानी में छात्र नेताओं की दादा गिरी चल रही है ? एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष समेत छह छात्र नेताओं पर मुखानी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में घुसकर न्यूरो सर्जन डॉ. पुनीत कुमार गोयल पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। आरोप है कि डॉक्टर को हमलावर छात्र पीटते हुए सड़क तक खींच लाए। मामले में छात्रसंघ चुनाव के लिए रुपये न देने की रंजिश का आरोप पीड़ित डॉक्टर ने लगाया गया है।
छात्रसंघ चुनाव के लिए मांगे गए थे पैसे
बीती पांच जुलाई की इस घटना का मुकदमा पुलिस ने सोमवार रात लूट, बलवा, धमकाने की धाराओं में नामजद दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि छात्र नेता विशाल सैनी साथियों के साथ डॉक्टर के केबिन में घुस आए। गिरहबान पकड़कर मारपीट की गई। न्यूरो सर्जन डॉ. पुनीत कुमार गोयल ने आरोप लगाया कि छात्रसंघ चुनाव की आड़ में उनसे दबंगई की गई। आरोप है कि छात्रसंघ चुनाव के लिए उनसे रुपये मांगे गए थे, मना करने पर उन्हें धमकी दी गई थी।
40 हजार लूटने का भी लगा आरोप
हालांकि अभी मुखानी पुलिस इस पहलू की जांच करेगी। आरोप है कि इस दौरान दराज से 40 हजार रुपये लूट लिए। आरोप है कि कुछ देर बाद एमबीपीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज रमोला, हितेश जोशी, राहुल मठपाल, मनिकेत तोमर, मोहित खोलिया और अन्य कुछ लोग भी आ गए। आरोप है कि इन लोगों ने भी उन्हें पीटा। डॉ. गोयल ने जान बचाने के लिए पास के दूसरे अस्पताल में पनाह ली।
इन धाराओं में दर्ज हुआ नामजद मुकदमा –
डॉ. पुनीत कुमार गोयल की तहरीर पर मुखानी थाना पुलिस ने एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज रमोला, छात्र नेता विशाल सैनी और उनके साथी हितेश जोशी, राहुल मठपाल, मनिकेत तोमर और मोहित खोलिया के खिलाफ लूट, बलवा, जानलेवा हमला करने शांतिभंग और गंभीर चोट पहुंचाने की नई धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर 40 हजार रुपये नगदी लूटने का भी आरोप है। इस मामले में बीएनएस की धारा 333, 309(4), 115(2), 352 आदि में केस दर्ज किया गया है।
अब इसकी सच्चाई क्या है वह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा प्रतिपक्ष संवाद वीडियो में पिटाई के कारणों की पुष्टि नहीं करता है।