उत्तराखण्ड
टिहरी : माला राज्य लक्ष्मी के पास 206 करोड़ की संपत्ति : वही बॉबी पंवार पर भी दर्ज हैं सबसे ज्यादा 8 आपराधिक रिकॉर्ड ।।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तराखंड के सबसे अमीर और सबसे गरीब प्रत्याशियों की सूची जारी की है। और साथी प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड का भी ब्यौरा दिया है उत्तराखंड के सबसे अमीर प्रत्याशी के पास 206 करोड़ तो सबसे गरीब प्रत्याशी के पास कुल 4,764 रुपये की संपत्ति है
वहीं दूसरे और बॉबी पंवार पर सबसे ज्यादा अपराधी रिकॉर्ड हैं
एडीआर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तराखंड के लोकसभा चुनाव लड़ रहे 55 प्रत्याशियों में से 23 करोड़पति हैं। इनमें से माला राज्य लक्ष्मी शाह, जो देश के शीर्ष चौथे स्थान पर हैं और वहीं गढ़वाल सीट से चुनाव लड़ रहीं रेशमा पंवार राज्य की सबसे गरीब उम्मीदवार हैं।
उत्तराखण्ड के 55 उम्मीदवारों में से 7 पर अपराधिक और 6 पर गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है।
देश के शीर्ष धनी प्रत्याशियों की सूची में टिहरी गढ़वाल प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह देश में चौथे स्थान पर हैं। माला राज्य लक्ष्मी शाह ने नामांकन में कुल संपत्ति 206 करोड़ रुपये बताई है। जिसमें 55 करोड़ 30 लाख 39 हजार 424 की चल संपत्ति और 151 करोड़ 57 लाख की अचल संपत्ति शामिल है।
सबसे गरीब प्रत्याशी रेशमा पंवार
गढ़वाल लोकसभा सीट पर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) की प्रत्याशी रेशमा पंवार राज्य की सबसे गरीब प्रत्याशी हैं। उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है और उनकी कुल आय 4,764 रुपये है। रेशमा पंवार एक गरीब किसान परिवार से आती हैं और उनका नेतृत्व गरीबों और वंचितों के हित में कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जाना जाता है। वे अपने नामांकन में यह संदेश देने का प्रयास कर रही हैं कि गरीबी के बावजूद भी देश की राजनीति में भाग लेने की क्षमता होनी चाहिए।
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशियों में से बॉबी पंवार पर सबसे ज्यादा 08 तो उमेश कुमार पर 04 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी तरह आशुतोष नेगी पर 7, धीर सिंह 5, जमील अहमद पर 3, नवनीत सिंह गुसाईं पर एक और अखलेश कुमार एक आपराधिक मामला दर्ज है।