हल्द्वानी
हल्द्वानी के तेजस तिवारी ने शतरंज में लहराया परचम : क्लास एक में पढ़ने वाले तेजस ने उत्तराखंड का मान बढ़ाया ।।
हल्द्वानी के तेजस की चारों ओर हो रही तारीफ
हल्द्वानी – उत्तराखंड में टैलेंट की कोई कमी नहीं है यहां के छोटे-छोटे बच्चे अपना टैलेंट दिखाकर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं और पूरी दुनिया को एक संदेश दे रहे हैं ।। कम उम्र में उत्तराखंड के बच्चे अनेक खेलों ,गीतों सहित हर एक प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त कर अपने माता-पिता, अपने विद्यालय और अपने जिले राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं इसी कड़ी में नया नाम जुड़ा है तेजस तिवारी का जो की हल्द्वानी के रहने वाले हैं ।।
छोटी सी उम्र में यह रिकॉर्ड किया अपने नाम
अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर 20 जुलाई को चेस बेस इंडिया द्वारा भोपाल ( मध्य प्रदेश ) में आयोजित फिडे 100 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अटेम्ट बिल्ट्ज फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट में उत्तराखंड की शतरंज प्रतिभा तेजस तिवारी ने अंडर 9 कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का परचम लहराया है ।
तेजस तिवारी ने एक दिवसीय बिल्ट्ज टूर्नामेंट में 9 में से 5 मैच जीतकर अपने हुनर का परिचय दिया। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ( फिडे ) द्वारा अपने 100 वर्ष पूरे होने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए पूरे विश्व में अलग-अलग स्थानों पर 20 जुलाई को शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था। इससे पूर्व 13 जुलाई से 17 जुलाई तक भोपाल में ही आयोजित प्रथम यूनिकॉर्न अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटेड ओपन शतरंज टूर्नामेंट में तेजस तिवारी ने बेस्ट उत्तराखंड का खिताब अपने नाम हासिल किया।
दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल ने मनाई खुशी
दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में क्लास एक में पढ़ने वाला खिलाड़ी देशभर में अपनी प्रतिभा से नगर एवं उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित करते जा रहा है। उनकी सफलता पर प्रिंसिपल प्रबलीन सलूजा वर्मा, अंजना सतवाल, किशन तिवारी, नीरज साह, डायरेक्टर समित टिक्कू, एकेडमिक डायरेक्टर स्मृति टिक्कू सहित सभी टीचर्स ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।