Connect with us

शराब की दुकान को बंद करने के लिए धरना/प्रदर्शन।

अल्मोड़ा

शराब की दुकान को बंद करने के लिए धरना/प्रदर्शन।

अल्मोड़ा जिले के भतरौजख़ान रानीखेत रोड पर अवैध शराब की दुकान को बंद कराने के लिए महिलाओं और पुरुषों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है की दुकान से कुछ ही दूरी पर हीरानंद महाराज का मंदिर का प्रवेश द्वार है और दूसरी तरफ राजकीय इंटर कॉलेज का गेट ऐसे में ये दुकान मानकों के खिलाफ खोली गई है । लोगों का यह भी आरोप है कि इस दुकान से गांवों में शराब की तस्करी की जाती है। वही क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान पूर्ण रूप से मानकों के विरुद्ध है और दुकान से गांव गांव में अवैध रूप से शराब पहुंचाई जा रही है, जिससे की नौनिहाल और नौजवान बर्बाद हो रहे हैं।

महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया है कि आबकारी विभाग शराब व्यापारी को शह दे रहा है। एसडीएम कोसिया कुटोली के निर्देसनअनुशार क़ानूनगो बेतालघाट् मौके पर पहुंचे और उपजिलाधिकारी कोसिया कुतौली व आबकारी निरीक्षक के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद थाना अध्यक्ष भतरोंज़ख़ान की मध्यस्थता में ये बताया गया कि उक्त शराब व्यापारी को पहले ही विभाग द्वारा दो नोटिस भेज दिये गये हैं और तीसरा नोटिस मंगलवार तक भेज दिया ज़ायेगा । अगर भवन जल्द ख़ाली नहीं किया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने कहा अगर एक हफ्ते के भीतर शराब की दुकान नहीं हटाई गई तो महिलाएं और ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। धरना प्रदर्शन में निर्मला देवी, भनुली देवी, हेमा देवी, गीता देवी,हंसी देवी, कविता, कुसुम देवी, रेखा देवी, दीपा देवी, माया देवी, शोभा देवी, गुड्डी देवी, सरिता देवी, सरपंच निकेश पांडे, दिनेश चंद्र, प्रमोद कुमार, चंद्र प्रकाश, गिरीश भट्ट, वीरेंद्र भंडारी, रघुवर करगेती, लाल सिंह, जगदीश चंद्र, संतोष कुमार, नरेंद्र कुमार, मोहन चंद्र पंत, जगदीश पडलिया, मनोज रावत, जगत सिंह रावत, भुवन चंद्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Ad Ad

More in अल्मोड़ा

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page