राजनीति
मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्यासी के लिए द्वाराहाट में किया रोड सो।
महेश नेगी ने कहा कि महेश नेगी रहे न रहे कमल का फूल रहना चाहिए।
द्वाराहाट में आज विपिन त्रिपाठी कुमाऊं औद्योगिक संस्थान के खेल मैदान में मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से पहुंचे। यहां से टैक्सी के माध्यम से द्वारहाट के घटगाड़ तिराहे पर पहुंचे। यहां से पैदल रोड सो करते हुए मुख्य चौक त्रिमूर्ति चौक और मयंक होटल पहुंचे ।त्रिमूर्ति चौक पर मुख्यमंत्री ने तीनों मूर्तियों पर पुष्प माला पहनाई और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए लोगों का अभिवादन करते हुए मयंक होटल पहुंचे यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीधी बात करी। मीडिया से बचते नजर आए मुख्यमंत्री मीडिया से बाइट देने की बात पर कन्नी काट गए! कहा रहने दीजिए सभी जगह बाइट देते आ रहे हैं । ऐसे ही निकाल दीजिए खबर।। हालांकि मुख्यमंत्री निवर्तमान विधायक महेश नेगी का गुणगान करना नही भूले।साथ ही पार्टी से अलग होकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे जिन्हे अब मना लिया गया है कैलाश भट्ट की भी तारीफ करना नही भूले।कहा कि इनको कोई न कोई जिम्मेदारी सरकार बनने के बाद दी जायेगी।और अनिल साही की जीत सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी लोग एकजुट होकर अनिल साही के लिए वोट करें और जिस प्रकार महेश नेगी ने द्वाराहाट का विकास किया है उसी प्रकार अनिल साही भी विकास करेंगे ।मुझे 6 माह का समय मिला इन 6 महीने में मेरे द्वारा जीत संभव हो सकता था मैंने किया अब जनता की बारी है।मुख्यमंत्री मोदी जी नाम का तुरूप का पत्ता चलाना नहीं भूले उन्होंने कहा कि मोदी जी को देखकर भाजपा के पक्ष में वोट करें।हालांकि ये बात अलग है कि जिन्हे मुख्यमंत्री कह रह थे वो सभी भाजपा के लोग थे। या कार्यकर्ता थे।
एक बात चौकाने वाली सामने आई की निवर्तमान विधायक महेश नेगी न तो मुख्यमंत्री को लेने मैदान पर पहुंचे और न ही रोड सो में दिखे लास्ट समय में मुख्य चौक पर महेश नेगी दिखाई दिए। इस बाबत उनसे पूछा गया कि आप इतनी देर में दिखाई दे रहे हैं तो उनका जवाब था कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी हालांकि मुझे फेसबुक के माध्यम से जानकारी हो गई थी कि मयंक होटल में बैठक है।मगर समय का या फिर रोड सो की कोई जानकारी नहीं थी।हालांकि अपने संबोधन में महेश नेगी ने कहा कि महेश नेगी रहे न रहे कमल का फूल रहना चाहिए।
जो भी हो लोगो में महेश नेगी को न बताया जाना या न बुलाया जाना चर्चा का विषय बना रहा।