उत्तराखण्ड
CM धामी ने अपनी विधान सभा चंपावत में 55 करोड़ 53 लाख रूपए से विज्ञान केंद्र का किया शिलान्यास..
उत्तराखंड में अभी तक दो विज्ञान केन्द्र हैं वह देहरादून और अल्मोड़ा में स्थित हैं। लेकिन अब 55 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से तीसरा साइंस सेंटर CM धामी के विधानसभा चम्पावत में बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सीएम आवास सभागार में हो रहे उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होकर चम्पावत साइंस सिटी के भूमि पूजन और शिलान्यास का उद्घाटन किया। इस प्रोजेक्ट की लागत 55 करोड़ 53 लाख रुपये है। यह सेंटर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई और शोध में सहायक साबित होगा ।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में विज्ञान केंद्र के शिलान्यास करते हुए कहा कि यह विज्ञान केंद्र हमारे आदर्श चंपावत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। साथ ही उत्तराखंड को विज्ञान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट राज्य बनाने में हम निरंतर प्रयासरत हैं तथा राज्य की नोडल संस्था यूकॉस्ट के द्वारा लगातार राज्य में विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसे राज्य में बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।