शनि केशरवानी
देश कि हर लड़की के लिए मिस इंडिया बनना एक खूबसूरत सपना हैँ – मिसेज एशिया विजयता सचदेवा
आप भी बन सकती हैं सुपरमॉडल, कद और वजन ही नहीं, इन बातों का भी रखें ध्यान- मिसेज एशिया विजयता सचदेवा
वाराणसी के रहने वाली मॉडल मिसेज एशिया विजयता सचदेवा बताती हैँ कि ग्लैमर का सेक्टर एवरग्रीन है. कॉन्फिडेंस से भरपूर लोगों के लिए इस सेक्टर में अवसरों की कमी नहीं है. अगर आपकी हाइट अच्छी है और स्टेज पर जाने में घबराहट नहीं होती है तो मॉडलिंग की दुनिया में आसानी से करियर बना सकते हैं. मॉडलिंग के क्षेत्र में रैंप वॉक के अलावा बैकस्टेज पर भी कई काम होते हैं।
मॉडल का काम होता है किसी ड्रेस, ब्रांड, प्रोडक्ट को लोगों के सामने रिप्रेजेंट करना. मॉडल्स रैंप वॉक कर फैशन या ब्यूटी इवेंट्स में कपड़ों, बैग्स, जूलरी आदि को कैरी कर उन्हें रिप्रेजेंट करते हैं. लेकिन मॉडलिंग सिर्फ रैंप वॉक तक ही सीमित नहीं है. प्रिंट ऐड्स में नजर आने वाले लोगों को भी मॉडल कहा जाता है. मॉडलिंग ग्लैमर इंडस्ट्री का एक हिस्सा है और इसमें अपना जलवा बिखेरने के लिए लेटेस्ट ट्रेंड्स से अवगत रहना जरूरी है।
प्रोफेशनल मॉडल बनने के लिए आप किसी भी मॉडलिंग इंस्टिट्यूट से कोर्स कर सकते हैं. इसमें बॉडी लैंग्वेज, कम्युनिकेशन स्किल्स, फोटोशूट, वीडियो शूट, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, पोर्टफोलियो मेकिंग आदि के बारे में सिखाया जाता है. साथ ही मेकअप की बेसिक स्किल्स भी दी जाती हैं. आप 12वीं या ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होने के बाद मॉडलिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं
मॉडल कई तरह के होते हैं- रनवे मॉडल, शोरूम मॉडल, कैटलॉग मॉडल, फिट मॉडल, टेलीविजन & वीडियो मॉडल, प्रमोशनल मॉडल आदि. मॉडलिंग कोर्स की फीस 20 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक होती है. यह कॉलेज व कोर्स पर निर्भर करता है इस फील्ड में कई तरह की चुनौतियां होती हैं. इसलिए अपना मन पक्का करके ही इसमें करियर बनाएं. मॉडल सालाना 3 लाख रुपये से लेकर 25-30 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
अगर आपने मॉडल्स को रैंप वॉक करते हुए देखा है तो नोटिस किया होगा कि वह हंसते-मुस्कुराते नहीं हैं. दरअसल, मॉडल्स को रैंप वॉक के दौरान हंसने-मुस्कुराने की मनाही होती है. फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के मुताबिक, अगर मॉडल्स मुस्कुराहट के साथ डिजाइनर कपड़े प्रेजेंट करेंगे तो ऑडियंस का ध्यान कपड़ों से हटकर मॉडल्स पर अटक जाएगा. वहीं, गालों को पतला दिखाने के लिए मॉडल्स को आंखों को उठाकर और चिन को थोड़ा झुकाकर चलने के लिए कहा जाता हैँ।
मॉडल बनने के लिए किसी खास शैक्षिक योग्यता की जरूरत नहीं हैे. इसमें लुक्स और हाइट का महत्व ज्यादा है. हालांकि इसमें रंग के कोई मायने नहीं है. फेयर, डस्की, डार्क, किसी भी स्किन टोन के लोग इसमें करियर बना सकते हैं. फीमेल मॉडल्स की लंबाई आम तौर पर 5 फीट 4 इंच या उससे ज्यादा और वजन 45-65 किलो के बीच और मेल मॉडल्स का कद 5 फीट 7 इंच या उससे ज्यादा व वजन 60 से 75 किलो तक होना चाहिए।