उत्तराखण्ड
रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगा करने जा रहा है दिवाली मेले का भव्य आयोजन
रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगा द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को दिवाली मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला सिविल लाइंस स्थित मिनरल गार्डन में आयोजन किया जाएगा। इस मेले में स्थानीय ग्रामीण लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला क्योंकि रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगा द्वारा यह दूसरा मेला लगाया जा रहा है।
क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सोहेब मलिक ने बताया कि रोटरी मेले में बच्चों के लिए झूले, व्यापार से संबंधित स्टाल, खानपान से सम्बंधित स्टॉल व अनेक प्रकार के स्टाल लगाए जाएंगे। साथ ही दिवाली मेले का उद्घाटन 12 बजे किया जाएगा। मेला सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा।
मेला मीडिया प्रभारी रोटेरियन विजय अरोड़ा ने बताया कि मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। मेले में दीपावली थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, रामायण थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, दिया डेकोरेशन प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही हर दो घंटे में एक विशेष लकी ड्रा भी होगा जिसमें आप पुरस्कार जीत सकते हैं।
इस अवसर पर क्लब सचिव रोटेरियन नमन बंसल, दीवाली मेला संयोजक ध्रुव सेठी, सह संयोजक गौरव शर्मा, रुचि हांडा, आयुष बाठला, अक़्सा मलिक, सानिया मलिक, आकाश गोयल, माणिक्य वाधवा आदि उपस्थित रहे।











