Connect with us

अल्मोडा़ में निर्दलीय ने मारी बाजी।

अल्मोड़ा

अल्मोडा़ में निर्दलीय ने मारी बाजी।

अल्मोड़ा- एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी राहुल धामी ने शानदार जीत दर्ज की है।चुनाव में एनएसयूआई दूसरे और एवीवीपी तीसरे स्थान पर रही।
निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राहुल धामी ने अपने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के हर्षित दुर्गापाल को 247 वोटों के अंतर से करारी हार दी है। देर शाम जारी हुए छात्रसंघ के नतीजों में निर्दलीय प्रत्याशी राहुल धामी को 829 वोट मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंदी एनएसयूआई से अध्यक्ष प्रत्याशी हर्षित दुर्गापाल को 582 मत जबकि तीसरे नंबर पर रहे एबीवीपी प्रत्याशी नीरज बिष्ट को 532 मत हासिल हुए।

यहां पहली बार एवीबीपी तीसरे नंबर पर रही। इसके अलावा उपाध्यक्ष में युवम बोहरा ने अपने प्रतिद्वंदी त्रिभुवन सिंह मेहर को 491 मतों से हराया। उन्होंने सबसे विशाल अंतर से जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष छात्रा में दीक्षा सुयाल ने प्राची भट्ट को कटे की टक्कर में 77 वोटों से मात दी।

सचिव में अक्षत जोशी को 1019 मत पाकर गिरीश चंद पांडे को 146 वोटो से हराया। संयुक्त सचिव पर गौरव सिंह सतपाल को 1015 मत प्रतिद्वंदी कुणाल वाल्मीकि को 700 मत मिले। संयुक्त सचिव पर गौरव सिंह सतपाल ने 315 वोटो के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं कोषाध्यक्ष हिमांशु रावत ने 206 वोटो से मेघा कुमारी को हराया हिमांशु रावत को 981 जबकि उनके प्रतिद्वंदी मेघा कुमारी को 775 वोट मिले।

सांस्कृतिक सचिव में किरण विश्वकर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुई जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में वरुण कब कोटी ने 1182 और पंकज गुरूरानी को 669 वोट मिले वरुण कपटी ने पंकज गुरुरानी को 513 वोटो से पराजित किया। इसके अलावा दृश्य संकाय प्रतिनिधि, कला संकाय प्रतिनिधि, सांस्कृतिक सचिव, विज्ञान संज्ञान व शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के पदों के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। देर शाम चुनाव अधिकारी प्रो शेखर चंद्र जोशी ने नव निर्वाचित छात्रसंघ को शपथ दिलायी। इस मौके पर परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, पूर्व कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट, प्रो सुशील जोशी, डॉ दीपक सागर, डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, मनीष जोशी, आदि मौजूद रहे।

Ad Ad

More in अल्मोड़ा

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page