धर्म-संस्कृति
24वां शरदोत्सव मेला हल्द्वानी सांस्कृतिक कार्यक्रम का दूसरे दिन दीप प्रज्वलित कर हुआ सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ
हल्द्वानी- विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पारंपरिक चार दिवसीय 24वां शरदोत्सव मेला हल्द्वानी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उत्तरांचली व फिल्म स्टार नाइट का आयोजन के दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ समिति में संरक्षक एवं निवर्तमान मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला , राज्य मंत्री दिनेश आर्य सुप्रीम कोर्ट दिल्ली भारत सरकार के एडवोकेट जनरल मनोज गोरकेला ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। मां सरस्वती लोक संस्कृतिक कला समिति हरतोला नैनीताल दल नेता पूरन चंद्र पपने, द्वारा निर्देशित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए उत्तरांचल की प्रसिद्ध नृत्यांगना हर्षित कोहली देहरादून द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया बॉलीवुड सिंगर सुनीता कपूर एवं पिथौरागढ़ से आई लोक गायिका हंसा देवी, कृष्ण कुमार जगदीश उपाध्याय , एसकेएम स्कूल हल्द्वानी के बच्चों द्वारा टीम मैनेजर हर्षिता नेगी लोक नृत्य ,सिंगर अमिताभ सक्सेना,लोग गायक कृष्ण कुमार
लोक गायक जगदीश चंद्र उपाध्याय
स्वागत समिति की प्रियंका कपिल आदि दर्जनों कलाकारों की प्रस्तुति दी गई।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं फिल्म निर्माता निर्देशक विक्की योगी ने कहा कि 6 नवंबर तक चार दिवसीय शरदोत्सव मेला हल्द्वानी सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेंगे योगी ने कहा कि सांस्कृतिक धरोहर को जीवन्त रूप देने संस्कृति पर्यटन फिल्म का प्रचार प्रसार करने वह स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्यों को लेकर मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा विगत 23 वर्षों से आयोजित किया जाता आ रहा है जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन के सहयोग से सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं के उत्पादन की प्रदर्शनी भी लगाई गई है बॉलीवुड के चिर परिचित कलाकार शरदोत्सव मेला कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतो के कलाकारों द्वारा अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे समिति में कार्यकारी अध्यक्ष हिरदेश कुमार , प्रभारी स्वागत समिति माही महिमा नंदा, संयोजक जीएस रावत, कौस्तुभ चंदोला, संयम मल्होत्रा दीपक कुमार, गिरीश चंदोला ,लक्ष्मी , सरोज बिष्ट, आशा रावत ,सचिन टम्टा , पूर्व प्रधान महेश जोशी मुकेश अग्रवाल दिनेश जोशी आदि पदाधिकारी हैं समिति के पदाधिकारीयो ने जनता से अपील की कि कार्यक्रम में पधार कर कलाकारों का मनोबल जरूर बढ़ाएं