द्वाराहाट
द्वाराहाट ब्लाक मुख्यालय में राज्य आंदोलनकारियों का धरना,पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस नारायण रावत पर कार्यवाही की मांग।
सीघ्र कार्यवाही ना होने पर ब्लॉक मुख्यालय में अनिश्चित कालीन धरने की घोषणा।
द्वाराहाट- (Dwarahat) विकासखंड मुख्यालय में आज राज्य आंदोलनकारियों ने धरना प्रदर्शन सुरु कर दिया है! राज्य आंदोलन का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व रानीखेत जिलाध्यक्ष और मनरेगा कर्मचारी के रूप में विकासखंड द्वाराहाट में कार्यरत है, उनके द्वारा राज्य आंदोलनकारियों( वीरेंद्र बजेठा,चंदन सिंह,मनोज अधिकारी) को गाली गलौच झूठा आरोप और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।नारायण रावत की थाना द्वाराहाट में प्राथमिकी भी 18सितंबर को दर्ज की जा चुकी है।बता दें कि ये प्रकरण अभी विपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रोद्यौगिकी संस्थान द्वाराहाट में कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट के साथ भी जुड़ा है क्योंकि उस रात विधायक मदन सिंह बिष्ट के साथ भी यही व्यक्ति था इसी व्यक्ति को बार बार बोलते हुवे वायरल वीडियो में देखा गया और उसी वायरल वीडियो में ही इन तीनों राज्य आंदोलन कारियों पर नारायण रावत द्वारा झूठा आरोप लगाया गया है इसी बात पर इन राज्य आंदोलनकारियों ने थाने में तहरीर सौपी ।
इन सभी का कहना है कि अभी हमारा क्रमिक धरना चल रहा है अगर कार्यवाही नहीं की गई तो फिर विकासखंड कार्यालय में तालाबंदी और आमरण अनशन भी किया जाएगा साथ ही प्रदेश के राज्य आंदोलनकारी इस आंदोलन में आयेंगे जिसकी बात प्रदेश अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी संगठन से हो चुकी है।इन लोगों द्वारा नारायण रावत पर विपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रोद्यौगिकी संस्थान,राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान ,और विकासखंड मुख्यालय में माहौल खराब करने का आरोप भी लगाया गया है।
अगर सीघ्र कार्यवाही नही की गई तो 25सितंबर से विकासखंड मुख्यालय में अनिश्चित कालीन धरने की घोषणा की है।आज धरने में राज्य आंदोलनकारियों के ब्लाक अध्यक्ष मनोज अधिकारी सहित सचिव विपिन पंत,वीरेंद्र बजेठा कोडिनेटर,महेश पंत,कैलाश फुलारा,संरक्षक मोहन चंद्र तिवाड़ी,चंदन नेगी,गोपाल सिंह राणा के साथ कई लोग मौजूद रहे।इनकी गतिविधि पर नजर रखने किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एल आई यू,थाना द्वाराहाट की पुलिस राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।