पौड़ी
पौड़ी – नशे की हालत में स्कूल पहुंचे शिक्षक को शिक्षा विभाग ने कर दिया निलंबित : यह था पूरा मामला ।।
पौड़ी – कोट ब्लॉक के एक स्कूल में शिक्षक के नशे में स्कूल आने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले में शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। शिक्षा मंत्री के निर्देश व बीईओ कोट की रिपोर्ट के बाद गुरुवार को प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित करते हुए उप शिक्षाधिकारी कोट कार्यालय अटैच कर दिया है।
कोट ब्लाक के एक स्कूल में तैनात एक शिक्षक का बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो में शिक्षक की एकग्रामीण से बातचीत हो रही है। जिसमें ग्रामीण शिक्षक के नशे में स्कूल आने पर कड़ी नाराजगी जता रहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी ने खंड शिक्षा अधिकारी कोट को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।
इस बीच प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी सीईओ पौड़ी को शिक्षक के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल निलंबित किए जाने के निर्देश दिए थे। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ीनागेंद्र बर्खाल ने बताया कि शिक्षक का यह आचरण कर्मचारी सेवानियमावली के विपरीत व निंदनीय है। उन्होंने बताया कि मामले में उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें उप शिक्षा अधिकारी कोट कार्यालय संबंद्ध कर दिया गया है।