उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में कांग्रेस का अंत शुरू? महेश शर्मा भी भाजपा में शामिल हो रहें हैं?
लोकसभा चुनाव की तारीखें करीब आते ही कांग्रेस का बुरा वक्त शुरू हो चुका है। ख़ास तौर से उत्तराखण्ड में, वैसे तो पूरे देश में ही ये चल रहा है कि कांग्रेस के पुराने दिग्गज नेता लगातार अपना दल बदल रहे है लेकिन ख़ास तौर से उत्तराखण्ड में कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर सामने आ रही है, बताते चलें कि उत्तराखण्ड में फिर से कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगने वाला है और ये झटका कांग्रेस लगाना 100% कन्फर्म है। बताते चलें कि नैनीताल की विधानसभा कालाढूंगी से साल 2022 में विधायक का चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कांग्रेस का साथ छोड़ सकते है। खबरें ये भी है कि महेश शर्मा ये काम आज यानी रविवार को ही कर सकते है। जिसके बाद महेश शर्मा देहरादून में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में भाजपा का दामन थामेंगे, ऐसी खबरें भी तेज़ है।सूत्रों के मुताबिक कालाढूंगी के विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ हल्द्वानी विधानसभा के एक दबंग किस्म के कारोबारी नेता के साथ महेश शर्मा शनिवार शाम ही देहरादून को रवाना भी हो चुके हैं। अगर महेश शर्मा ऐसा करते है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी , क्योंकि ये पहली बार नहीं होगा जब महेश शर्मा किसी पार्टी को छोड़कर किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे। गौरतलब हो कि, इससे पहले भी साल 2012 के विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस ने कालाढूंगी विधानसभा सीट से अपने तत्कालीन राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी को उम्मीदवार बनाया था ,तब भी महेश शर्मा पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़े थे। इसके बाद 2017 में भी महेश शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ही चुनाव लड़ा। लेकिन साल 2022 में कांग्रेस ने उन्हें कालाढूंगी विधानसभा से अपना उम्मीदवार बना दिया। लेकिन एक बार फिर महेश शर्मा ने पलटी मार ली है। 2012 में महेश शर्मा ने कांग्रेस से बगावत कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को हरवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।