उत्तराखण्ड
भारत में ईद की रौनक आज, पूरे मुल्क़ को ईद मुबारक हो। मुल्क़ में अमन रहे।
देशभर में आज पूरे धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद के साथ ही अल्लाह की बरकत का महीना रमजान खत्म हो जाता है. भारत में ईद आज मनाई जा रही है लेकिन कई देशों में एक दिन पहले चांद दिखने की वजह से ईद कल ही मना ली गई. भारत के सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर आज सुबह ईद की नमाज पढ़ी गई. ईद उल फित्र को मीठी ईद भी कहा जाता है. आज के दिन लोग घरों में सेवईं या फिर खीर समेत कई बेहतरीन पकवान पकते हैं और एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक देते हैं. तस्वीरों में देखते हैं कि भारत समेत पूरी दुनिया में किस तरह ईद की नमाज अदा की गई.
ईद मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्यौहार है, यह त्यौहार रमज़ान के पाक महीने के बाद अमन और भाईचारे का पैगाम लेकर आता है। ईद के दिन लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगते हैं। रमजान के आखिरी दिन दुनिया भर में मुस्लिम आबादी ईद-उल-फितर का त्योहार मनाती है. यह रमजान महीने के अंत का प्रतीक है, जिसमें धर्मार्थ कार्य किए जाते हैं,… जैसे कि गरीबों को खाना खिलाना और दान देना. ईद-उल-फितर के त्योहार के साथ ही रोजे और इबादत का महीना समाप्त हो जाता है. इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और एक-दूसरे को गले लगाते हैं.
भारत में इस साल 3 मई 2022 को ईद उल-फितर मनाए जाने की उम्मीद है. केंद्र सरकार के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, मीठी ईद 3 मई को पड़ रही है, मीठी ईद 3 मई को पड़ रही है, लेकिन ईद किस दिन मनाई जाएगी, यह चांद के दिखाई देने पर निर्भर करता है. ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर के कारण साल-दर-साल बदलती रहती है, यह कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है जिसमें चांद की घटती-बढ़ती चाल के अनुसार दिनों की जब एक नया चांद दिखाई देता है और धार्मिक अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि की जाती है, तो इस्लामी महीना शुरू होता है. नया चांद दिखने के आधार पर ही दुनियाभर में अलग-अलग दिनों में ईद का त्योहार मनाया जाता है.