सोमेश्वर
आग में जलकर सोमेश्वर में 15 दिनों में भीतर हुई पांचवी मौत : आखिर कब बंद होगी आग की आपदा ।।
सोमेश्वर – गर्मी बढ़ने के साथ ही कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों के जंगलों में आग फिर बेकाबू हो गई है। गुरुवार रात अल्मोड़ा में सोमेश्वर से लगे जंगल में आग बुझाने गए एक और ग्रामीण की जलकर मौत हो गई। वहीं, रानीखेत में सेना के हॉस्टल तक आग पहुंच गई। सिर्फ 15 दिनों के भीतर अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र में जंगल की आग से पांचवीं मौत से हड़कंप मच गया है।
40 वर्षीय महेंद्र सिंह डांगी आग में जलने से दुनियां छोड़ चले गए
स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमेश्वर ब्लाक के खाई कट्टा वन पंचायत स्थित जंगल में गुरुवार रात करीब आठ बजे आग लग गई थी। ग्रामीणों के साथ 40 वर्षीय महेंद्र सिंह डांगी पुत्र स्व. गोविंद सिंह भी आग बुझाने गए थे। प्रधान मनोज कुमार और ग्रामीण महेश सिंह के मुताबिक शुक्रवार तड़के तीन बजे तक गांव वाले आग बुझाने में जुटे रहे। कुछ देर बाद पता चला कि महेंद्र घर वापस नहीं लौटा है। काफी तलाश के बाद शुक्रवार सुबह दस बजे महेंद्र का पूरी तरह झुलसा हुआ शव एक ढलान पर करीब 100 मीटर नीचे बरामद हुआ
मृतक महेंद्र के घर में मां, पत्नी और तीन बेटियां हैं। डीएफओ दीपक सिंह का कहना है कि ग्रामीण संभवतः आग बुझाने के दौरान फिसलने से आग की चपेट में आ गया होगा। आग लगाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।