उत्तराखण्ड
पहली मानसखंड ट्रेन पहुंच गई टनकपुर : मानसखंड के इन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ ।।
टनकपुर । उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मानसखंड तीर्थयात्रा के 280 यात्रियों को पुणे से लेकर पहली मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन बुधवार को उत्तराखंड के सीमांत टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां उसका जोरदार स्वागत किया गया। आपको बताएं कि उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र को पौराणिक ग्रंथों में मानसखंड के नाम से जाना जाता है।
उत्तराखंड की धामी सरकार और मोदी सरकार के द्वारा कुमाऊं क्षेत्र के सभी पौराणिक कालीन छोटे-बड़े मंदिरों को जोड़कर मानसखंड यात्रा का संचालन शुरू किया गया है। जिसके तहत पहले 280 यात्रियों को लेकर मानसखंड एक्सप्रेस सोमवार 22 अप्रैल को पुणे से चली थी। जो कि बुधवार की सुबह 11:00 बजे उत्तराखंड के सीमांत टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। टनकपुर स्टेशन पर सभी यात्रियों का छोलिया नृत्य के साथ स्थानीय लोगों व पर्यटन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
पर्यटक इस यात्रा के दौरान पूर्णागिरि मंदिर, चम्पावत के चाय बागान, नैनीताल, अल्मोड़ा , हाट कालिका मंदिर, सूर्य मंदिर कटारमल, कैंची धाम, चितई गोलू देवता, जागेश्वर धाम, पाताल भुवनेश्वर मंदिर, नानकमत्ता गुरुद्वारा आदि विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेंगे।