Connect with us

जनपद हरिद्वार को राज्य में प्रथम तो वहीं राष्ट्रीय स्तर पर मिला छठा स्थान

हरिद्वार

जनपद हरिद्वार को राज्य में प्रथम तो वहीं राष्ट्रीय स्तर पर मिला छठा स्थान

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कल 482 ग्राम पंचायत के आधार पर किया गया स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला परियोजना प्रबन्धक इकाई (स्वजल) द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार की (कुल 482 ग्राम पंचायतों) में (स्वच्छ सर्वेक्षण 2023) के आधार पर जनपद हरिद्वार को (राज्य में प्रथम) एवं राष्ट्रीय स्तर पर (6 वां स्थान) प्राप्त होने के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद के (13 ग्राम प्रधानों) को स्वच्छता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रतीक चिह्न एवं सार्टीफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया है।जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा की (स्वच्छ भारत मिशन) के तहत जिन ग्राम प्रधानों की मेहनत एवं लगन से जनपद को उत्तराखण्ड में प्रथम तथा देश में (छठा स्थान प्राप्त) हुआ है यह हमारे लिये हर्ष का विषय है तथा ग्राम प्रधान इसके लिये अभिनन्दनीय तथा बधाई के पात्र हैं। धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा की (स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा) विगत (15 सितम्बर से प्रारम्भ हो चुका है), जो (02 अक्टूबर तक चलेगा)। उन्होंने कहा की जिसमें हमारे गांवों के ग्राम प्रधान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि हमारे देश की आत्मा गांवों में ही बस्ती है। जिलाधिकारी ने इस मौके पर (आयुष्मान भव योजना) का उल्लेख करते हुए कहा की यह योजना पूरे देश में (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर) तक चलाई जा रही है। इसके चार चरणों में (124 हेल्थ एवं वेलनेस सेण्टरों) के माध्यम से संचारी तथा गैर संचारी रोगों का इलाज, परिवार के प्रत्येक व्यक्ति का राशन कार्ड के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाना, जिसके माध्यम से अन्य रोगों के अलावा (पांच लाख) तक का मुफ्त इलाज कराना, जिसमें डेंगू का भी इलाज किया जायेगा। इसके अलावा आभा कार्ड भी इस दौरान बनाया जायेगा। डेंगू का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की हरिद्वार जनपद को आगामी माह नवम्बर तक सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्यों की यहां के वातावरण में आर्द्रता की मात्रा काफी लम्बे समय तक रहती है। उन्होंने कहा की हमें सबसे ज्यादा ध्यान डेंगू मच्छर के लार्वा के सोर्स रिडक्शन पर देना है।उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वगीकृत श्रेणी के अनुसार (5000 से अधिक) आबादी की ग्राम पंचायत खेडा जट, विकास खण्ड नारसन एवं ग्राम पचायत भंगेडी महावतपुर, विकास खण्ड रूड़की को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिन ग्राम प्रधानों कोें स्वच्छता के क्षेत्र में सम्मानित किया गया, उनके द्वारा (अपने-अपने) गांवों में स्वच्छता के क्षेत्र में जो उत्कृष्ट कार्य किये गये, उन्हें एक फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।जिलाधिकारी द्वारा जिन ग्राम प्रधानों को भव्य समारोह में सम्मानित किया गया, उनमें खुशीदास टिहरी डोबनगर, विकास कुमार रूहालकी किशनपुर, हरेन्द्र सिंह जमालपुर कला, सुश्री पारूल अलीपुर, सुश्री नरगिस धीरमाजरा, कृष्णपाल सिकंदरपुर, सुश्री वर्षा चौहान कलसिया, रोनीक कुमार प्रतापपुर, सुश्री शबनम लिब्बरहेड़ी, सुश्री लवि दहियाकी, सुश्री उमा सैनी बहादरपुर सैनी प्रमुख हैं। इस अवसर पर पीडी केoएनo तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, पीo पीo स्वजल सीoएमo त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम सदस्य उपस्थित थे।

Ad Ad

More in हरिद्वार

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page