राजनीति
हल्द्वानी विधायक ने सरकार पर लगाए आरोप।
हल्द्वानी में कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत को लेकर कर्नाटक की जनता का धन्यवाद दिया तो वही कांग्रेस की इस जीत को कांग्रेस संगठन के लिए संजीवनी बूटी बताया तो वही उत्तराखंड राज्य की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हल्द्वानी जो कि कुमाऊं का प्रवेश द्वार है, जिसकी लगातार उपेक्षा की जा रही है। हल्द्वानी शहर में सड़क बिजली पानी मुख्य समस्या बनी हुई है, लगातार बिजली कटौती से आम आदमी परेशान है, साथ ही पेयजल की समस्या भी बढ़ती जा रही है, मुख्यमंत्री उनको मिलने का समय नही दे रहे है, ऐसे में हल्द्वानी का विकास ठप हो गया । वही हल्द्वानी से कांग्रेस के विधायक सुमित हृदेश ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा विधायकों से जो विकास कार्यों के 10 प्रस्ताव मांगे गए थे उस पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है, विधायक निधि के आवंटन पर सवाल उठाते हुए कहा कि विधायक निधि मार्च माह के अंत तक आ जानी चाहिए थी मई माह तक भी विधायक निधि नहीं मिल सकी है जिसे विकास कार्यों में देरी होती है, हल्द्वानी की सड़कों की खस्ता हाली, अघोषित विद्युत कटौती को लेकर उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आम जनता की परेशानियों से सरकार को कोई सरोकार नहीं है….
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वह मुख्यमंत्री से मिलने का समय मागते हैं लेकिन मुख्यमंत्री उनको कभी भी मिलने का समय नहीं देते । फ्लाईओवर को लेकर भी सुमित ह्रदेश ने कहां की हल्द्वानी शहर में फ्लाईओवर की नहीं बल्कि रिंग रोड की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि यदि हल्द्वानी में फ्लाईओवर बना तो यहां का व्यापार बुरी तरीके से ठप्प हो जाएगा ।