चंपावत
स्कूल से वापस घर जाते समय मांगी थी लिफ्ट, लेकिन हो गया हादसा : ट्रैक्टर ट्राली टायर के नीचे आने से दो छात्राओं की दर्दनाक मौत ।।
दर्दनाक सड़क हादसा
चंपावत – उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। चम्पावत जिले के सूखीढांग-डांडा-मीडार मार्ग में लिफ्ट लेकर जा रही दो छात्राओं की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया है । पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम पंचायत बुड़म के सुकनी तोक की कविता (16) और बुड़म तोक की अनीता (17) सूखीढांग-डांडा-मीडार सड़क से हर रोज की तरह अन्य छात्राओं के साथ अपने घर जा रही थी।
उम्मीद से मांगी लिफ्ट लेकिन हो गया हादसा
इस दौरान वहां से गुजर रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली से लिफ्ट लेकर 10 छात्राएं घर के लिए रवाना हो गईं। कुछ दूर जाकर सड़क के एक मोड़ पर दोनों छात्राएं ट्रॉली से असंतुलित होकर नीचे गिर गई और पहिये की चपेट में आ गई। जिससे छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई है ।अनीता 10वीं और कविता नौवीं की छात्रा थी।
CM धामी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कहा कि जनपद चम्पावत के सूखीढांग-डांडा-मीडार सड़क मार्ग पर वाहन दुर्घटना में दो स्कूली छात्राओं के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्य आत्माओं को श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।