उत्तराखण्ड
लग्जरी कार ने मजदूरों को रौंदा,,, सभी की मौत।
देहरादून। राजपुर रोड पर एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को रौंद दिया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक रुकने के बजाय वहां कुछ दूरी पर खड़े दो स्कूटर सवारों को टक्कर मारकर भाग गया। जिससे दोनों युवक भी घायल हो गए। कार चंडीगढ़ नंबर की बताई जा रही है, सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।
घटना राजपुर और साईं मंदिर के बीच बुधवार रात करीब सवा आठ बजे हुई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान अयोध्या के गांव लोटी सरैया के रहने वाले मंशा राम, रंजीत, बाराबंकी के बलकरण और फैजाबाद के दुर्गेश के रूप में हुई है। ये सभी कांठ बंगला बस्ती में रह रहे थे।










