उत्तराखण्ड
पिछले हादसों से सबक लेकर हल्द्वानी में प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम।
सबसे पहले आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। अब बढ़ते हैं खबर की तरफ़, पिछले साल हल्द्वानी में होली पर कई दुर्घटनाएं देखने को मिली थी, जिसका मुख्य कारण था होली पर शराब के नशे में धुत्त होकर वाहन चलाना। पिछले साल से सबक लेते हुए इस बार प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। बताते चलें कि पिछले साल होली में हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए एसएसपी पीएन मीणा ने इस बार सख्ती अपनाने के निर्देश दिए हैं। दिया गए निर्देशों के अनुसार हर चौराहे, तिराहे पर पुलिस को तैनात किया गया है, जो शराब के नशे में धुत्त होकर गाड़ी चलाने वालो पर कड़ी नज़र रखेगी। इतना ही नहीं बल्कि शराब पीकर और तेज गति में वाहन चलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई भी करेगी। वाहन को सीज भी किया जाएगा। उधर एसएसपी ने लोगों से सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की है। एसएसपी ने सभी थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करें। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करें। जिले के एंट्री प्वाइटों पर चेकिंग करने के निर्देश दिए। एसएसपी मीणा ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। शराब पीकर और तेज स्पीड से गाड़ी चलाने वाले वाहन स्वामियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।