उत्तराखण्ड
चंपावत में हुए हत्याकांड में बड़ा खुलासा शराब तस्करी के विरोध में हुई थी हत्या ।।
पिछले दिनों चंपावत के पाटी क्षेत्र में होली के दिन हुए पान सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है पुलिस ने बताया कि पान सिंह की हत्या का कारण शराब तस्करी का विरोध करना हुआ ..
हत्या उसी के साथी ने की थी पहले साथ में ही शराब पीकर मफलर से दोस्त का गला घोट कर मार डाला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है उसे हत्या का गुनाह लिया है ..
शुक्रवार को जिला मुख्यालय में हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी अजय गणपति ने बताया था कि पुलिस को पार्टी थाना क्षेत्र के मंगललेख गांव में शव मिलने की सूचना मिली थी थाना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची शव की पहचान मंगललेख निवासी पान सिंह बिष्ट पुत्र कैलाश सिंह बिष्ट के रूप में हुई .
पान सिंह के चाचा कुंदन सिंह ने तहरीर देकर भगवान सिंह और कृष्ण सिंह पर हत्या का आरोप लगाया था पुलिस ने पूछताछ की तो दोस्त ने हत्या का जुल्म कुबूल कर लिया है ..