Connect with us

गौहत्या के मामले में सामने आया कांग्रेस नेता का नाम।

अल्मोड़ा

गौहत्या के मामले में सामने आया कांग्रेस नेता का नाम।

रानीखेत-बीते 2 मई को थाना भटरौजखान अल्मोड़ा के मोहन नगरी जाने वाली नई सड़क के किनारे झाड़ियां में चार गौवंशीय पशुओं के अंग बरामद हुए थे, जिसके बाद से वहां पर कई संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन आप पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर इस घटना ने एक नया रूप ले लिया है।

बताते चलें कि क्षेत्र के मोहनरी- बगड़वार में विगत 2-5-2024 को गौवंस हत्या मामले में पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी किए जाने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है


     पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ़्तार हुवे आरोपियों में स्थानीय कांग्रेस के नेता का नाम सामने आने के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है! लोगो द्वारा आज दिनांक 6-5-2024 को भतरोज़ख़ान, ताड़ीखेत, भिक्यासैन, बेतालघाट सहित ज़िले में जगह जगह  कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंका गया और पार्टी के मुर्दाबाद के नारे लगाये गये साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी का इस प्रकरण में दोहरा चरित्र सामने आया है एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी इस मामले को सरकार और प्रशासन की नाकामी बता रही थी और दबी ज़ुबान से कार्यवाही की माँग कर रही थी वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता ही गौवंस हत्या व तस्करी में संलिप्त है! आक्रोशित लोगो ने इनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करने की माँग की है लोगो ने कहा कि गौमाता सनातन संस्कृति में माता के रूप में पूजनीय है और माता की हत्या करने वालो को कठोर से कठोरतम दंड दिया जाये साथ ही कहा कि इस मामले की आगे भी जाँच की जानी चाहिए जिससे कि मामले से जुड़े अन्य लोगो का भी खुलासा हो!

गौवंश हत्या व तस्करी के मामले में पकड़े गये अभियुक्त में हरीश सिंह कड़कोटी निवासी ग्राम सूणी भतरोजख़ान, सलीम पुत्र जमील उम्र 47 वर्ष निवासी  नरपत नगर थाना स्वार ज़िला रामपुर उत्तर प्रदेश, इमरान पुत्र कय्यूम उम्र 23 वर्ष निवासी मुंडियाँ कला बाजपुर ऊधमसिंहनगर, इसराइल पुत्र ख़लील निवासी दड़ियाल थाना टाँडा ज़िला रामपुर,  को मय वाहन संख्या UK04CA 0628 सहित गिरफ़्तार कर  उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के अन्तर्गत मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया है!
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी, उपनिरीक्षक करतार सिंह, उपनिरीक्षक, सुनील कुमार, हेo काo आनंद त्रिपाठी, रवींद्र सिंह, अवधेस कुमार सर्विलांस टीम में कुंदन रौतेला व राकेश भट्ट थे!

Ad Ad

More in अल्मोड़ा

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page