उत्तराखण्ड
नए कप्तान अवैध तश्करी करने वालों पर सख्त।
कोतवाली पुलिस ने एक तश्कर को किया गिरफ्तार।
अवैध तश्करी करने वालों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ एसपी सख्त,…….
एसपी के अवैध तश्करी कर मालामाल होने वालों के खिलाफ सख्ती अभियान से तश्करो की नींद उड़ी।………
एसपी ने लिया अवैध कारोबारियों का फीडबैक, सुधरें नही तो सुधारेंगे की नीति पर चली बागेश्वर पुलिस।……
बागेश्वर,
जिले में कप्तान बदला तो पुलिस की कार्यशैली भी बदलने लगी है। पुलिस ने अवैध रूप से चरस तश्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चला दिया है। नवागत पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के निर्देश दिए है।नशामुक्त जिला बनाने की कप्तान की मंशा को भी पंख लगने लगे हैं जहां सोमवार को एसओजी की टीम ने पौने छः किलो चरस तश्करी करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा, वही कोतवाल कैलाश नेगी ने नशे के काले कारोबार पर रोक लगाने के लिए धरपकड़ तेज कर दी है। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने नगर में होटलों ढाबों में चेकिंग अभियान चलाकर चार दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था, वही कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को 1.75 किलोग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।कोतवाल ने नगर क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त लोगो को पकड़ने में सहयोग देने की अपील की। वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध नशा समाज के लिए अभिशाप बन गया है।नशे के दलदल में फंसते जा रहे युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आमजनमानस से मित्र पुलिस को या 112 में किसी भी प्रकार की सूचना देने की अपील की।साथ ही सूचना गोपनीय होने की बात कही।उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि कोई भी अवैध धंधों में लिप्त लोगों को संरक्षण देगा उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।
पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार को कपकोट-बागेश्वर मोटर मार्ग में आरे बायपास के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी।तभी सोराग निवासी मदन सिंह दानू पुत्र महेंद्र सिंह दानू पैदल आ रहा था। उससे पूछताछ की गई। तलाशी लेने पर 1.75 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी हिमांशु वर्मा ने कोतवाली पुलिस की सराहना की।चरस पकड़ने वाली टीम में कोतवाल कैलाश सिंह नेगी, एसएसआई खुशवंत सिंह,गिरीश बजेली, नरेंद्र गिरी आदि शामिल थे।