उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के लोगों को झटका : बिजली विभाग के कारण हजारों लोगों को लगेगा करंट ।।
उत्तराखंड में बिजली करीब सात फीसदी महंगी हो गई है। बिजली विभाग ने उत्तराखंड के लोगों को करंट लगा दिया है, उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव संपन्न होने के बाद उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नई दरें जारी कर दी हैं, जो एक अप्रैल से लागू होंगी। अगले महीने के बिल में उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का दाम चुकाना होगा।
ऊर्जा निगमों ने 27% बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, जिसके सापेक्ष 6.92% की बढ़ोतरी की गई है। नियामक आयोग के अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने कहा, प्रदेश के करीब साढ़े चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं, हिमाच्छादित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के बिजली दरों और फिक्स चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। उनके मुताबिक, चार किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज में 15 रुपये प्रति किलोवाट प्रति माह की बढ़ोतरी की गई है। चार किलोवाट से सिंगल प्वाइंट बल्क सप्लाई के लिए 20 रुपये प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज की बढ़ोतरी की गई है। घरेलू श्रेणी के 100 यूनिट प्रतिमाह खर्च करने वालों की बिजली दरों में 25 पैसा प्रति यूनिट, 101 से 200 यूनिट वाले उपभोक्ताओं की बिजली दरें 30 पैसा प्रति यूनिट, 400 यूनिट से अधिक उपभोग करने वालों की दरों में 40 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। सिंगल प्वाइंट बल्क सप्लाई के उपभोक्ताओं की बिजली 75 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई है।