अल्मोड़ा
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जागेश्वर धाम में चल रहा वृहद साफ सफाई अभियान, तैयारियां जोरों पर।
जागेश्वर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड के कुमाऊँ दौरे के तहत 12 अक्टूबर को दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी अल्मोड़ा जिले में स्थित शिव के प्रसिद्ध धाम जागेश्वर जाएंगे।प्रधानमंत्री के अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम आने से इस धाम का प्रचार विश्व फलक तक होगा और यहाँ तीर्थांटन और पर्यटन को नए पंख लगेंगे।प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जागेश्वर धाम में वृहद साफ-सफाई अभियान चल रहा है। वहीं प्रशासन भी रात-दिन एक कर व्यवस्था सुधारने में जुटा हुआ है।पीएम मोदी का 12 अक्तूबर को जागेश्वर धाम पहुंचने का कार्यक्रम लगभग तय है। वह यहां पूजा अर्चना के साथ धाम की परिक्रमा करेंगे।सूत्रों के मुताबिक पीएम के कार्यक्रम में कई विशिष्ट लोग शामिल होंगे।प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर जागेश्वर धाम और इसके आसपास सफाई व्यवस्था के साथ ही मंदिर और मकानों को चमकाने का काम तेजी से हो रहा है।मंदिर के आसपास के सभी मकानों में रंगरोगन किया जाएगा।ये सभी मकान एक ही रंग में रंगे नजर आएंगे,इसके लिए प्रशासन रात-दिन काम कर रहा है।
कुमाऊँ दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले जागेश्वर धाम में पूजा करेंगे।भाजपा ने पीएम के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है तथा लगातार सरकारी अमला, प्रशासन तथा भाजपा पदाधिकारी जागेश्वर में जमे हुए हैं।