उत्तराखण्ड
कच्चा आढ़ती पर एसडीएम ने छापा मारकर पकड़ी बड़ी अनियमितता।
रिपोर्ट – अशोक सरकार
खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है। खटीमा तहसील क्षेत्र के बगिया घाट में एक धान क्रय करने वाले कच्चा आढ़ती पर खटीमा एसडीएम तथा तहसीलदार ने संयुक्त रूप से छापा मारकर जांच की कार्रवाई की, जहां बड़ी अनियमितता पाई गई। आपको बता दें कि बगिया घाट में एक कच्चा आढ़ती द्वारा रोड पर ही कांटा लगाकर धान क्रय किया जा रहा था तथा रोड पर ही धान का ढेर भी लगाया जा रहा था जिससे आए दिन रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी तथा आने जाने वालों के साथ ही स्कूली बच्चों को भी काफी दिक्कत हो रही थी, वहीं दुर्घटना की भी संभावना बनी हुई थी, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने खटीमा प्रशासन को दिया, जिस पर एसडीएम रविंद्र बिष्ट व तहसीलदार शुभांगिनी ने मौके पर पहुंचकर जांच की कार्रवाई की तो भारी अनियमितता पाई गई। जहां मॉइस्चराइजर मशीन तथा धान क्रय का लेखा-जोखा आदि दस्तावेज आढ़ती द्वारा अधिकारियों को नहीं दिखाया गया। वहीं कुछ काश्तकारों ने कच्चा आढ़ती पर 1650 रुपए प्रति कुंतल धान क्रय करने का भी आरोप लगाया। इस दौरान आढ़त स्वामी भी मीडिया से बचते नजर आए कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। वहीं इस मामले में एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि जांच के बाद बड़ी अनियमितता पाई गई है। एडीओ सहकारिता को जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि एडीओ सहकारिता द्वारा जांच नहीं किया जाता है तो हमारे द्वारा इसमे कार्रवाई की जाएगी।