अल्मोड़ा
अल्मोड़ा से पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।
चौखुटिया-चौखुटिया अंतर्गत वेतनधार निवासी राकेश जोशी की हत्या के खुलासे के लिए अल्मोड़ा पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है l
चार थानों की पुलिस व एसओजी की टीम खुलासे में जुटी है l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पींचा ने चौखुटिया थाने में पहुंचकर दिशा निर्देश जारी किए l
शीघ्र खुलासे का दिया भरोसा
उन्होंने बाद में मृतक के घर वेतनधार पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही मामले के जल्द खुलासे का भरोसा दिया l उन्होंने कहा कि उन्होंने मामले को गम्भीरता से लेते हुए चार थानों की बेहतरीन टीम को अभियान में लगाया है l एसओजी की टीम अलग से लगी है l
सुराग लगाने में जुटी चार थानों की पुलिस
उन्होंने परिजनों को ढांढस बधाते हुए कहा कि यदि उनके पास घटना से संबंधित कोई विशेष जानकारी हो तो वे दे सकते हैं ,उन्होंने परिजनों से मृतक के किसी से दुश्मनी होने न होने अथवा किसी पर कोई संदेह होने के बारे में भी जानकारी ली l
उन्होंने लोगों से मामले के खुलासे में सहयोग देने को कहा l उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है जो चला गया उसे वापस नही लाया जा सकता है परन्तु इस घटना से सम्बंधित जो भी सूचना लोगों के पास हो वह पुलिस को दे सकते हैं l
उन्होंने मृतक के भाई महेश जोशी, मां कमला देवी व बहिन कांता के कलावा प्रधान दिनेश मनराल व सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार हेम कांडपाल से भी घटना को लेकर चर्चा की l सभी ने मामले के शीघ्र खुलासे का आग्रह किया l वही थानाध्यक्ष सतीश कापड़ी, दन्या के एसओ जसविंदर सिंह,देघाट के एसओ दिनेश नाथ महंत, जगत नेगी, जीवन नेगी,योगदत्त , मुकेश थापा आदि मौजूद थे l