हल्द्वानी
हल्द्वानी से खरीदा लाखों का कीमती सामान, दुकानदार ने बड़ी खरीददारी से खुश होकर काटा केक लेकिन ठग पति-पत्नी ने लगा दिया दुकानदार को लाखों का चूना ।।
हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर से धोखाधड़ी का एक अजब-गजब मामला सामने आया है जहां पति पत्नी ने एक दुकान में जाकर केक भी काटा, जश्न भी मनाया और फिर ठग लिए लाखों रुपए।बदलते वक्त के साथ चोरों ने भी अपने चोरी के तरीके को बदला है अब कर फटे कपड़े पहन के नहीं परंतु कोट पैंट पहन के आपकी जब को ठीली कर जाते हैं ।। ऐसा ही एक नया मामला हल्द्वानी से आया है ।। जी हां जहां जालसाज पति- पत्नी ने हल्द्वानी के एक जाने-माने शोरूम स्वामी को 2 लाख 35 हजार का चूना लगा दिया है, शहर के जाने-माने ज्वैलर्स कारोबारी संजीव जैन ने बताया कि बुधवार देर शाम उनके ज्वेलर्स की दुकान पर एक दंपति पहुंचा था,जहां डायमंड और सोना लेने की बात कही ,उस व्यक्ति ने कहा कि आज हमारी शादी की सालगिरह है।
इसके बाद दंपती ने 2,35000 का डायमंड और कॉइन खरीदा, इस दौरान दुकान के स्टाफ द्वारा केक मंगाकर दंपति का शादी की सालगिरह भी स्टाफ द्वारा बनाया गया, इसके बाद दंपति ने भुगतान ऑनलाइन किया इस दौरान उनके खाते में पैसे तो नहीं आए लेकिन मोबाइल पर पैसे आने के सक्सेसफुल मैसेज आ गया, काफी देर तक जब अकाउंट में पैसा नहीं आया तो दंपति ने कहा कि आप लोग चिंता ना करें नेटवर्क प्रॉब्लम के चलते मैसेज नहीं आए होंगे लेकिन काफी देर तक जब पैसा नहीं आया तो उस दंपति से फोन पर संपर्क किया गया वह भी केवल व्हाट्सएप कॉल पर संपर्क हो पाया ।।
उस व्यक्ति ने अपना नाम शान भाई बताते हुए कहा कि आप चिंता ना करें आपको पैसा मिल जाएगा लेकिन अब व्हाट्सएप्प कॉल करने पर पैसे देने के बजाय धमकी दे रहा है, पूरे मामले में ज्वेलर्स कारोबारी को धोखाधड़ी का एहसास हुआ है जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी है पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।