Connect with us

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद सीमा पर स्थापित बैरियरों एवं चैक पोस्टों पर सतर्क ड्यूटी करने हेतु दी सख्त हिदायत।

उत्तराखण्ड

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद सीमा पर स्थापित बैरियरों एवं चैक पोस्टों पर सतर्क ड्यूटी करने हेतु दी सख्त हिदायत।

दैनिक प्रतिपक्ष संवाद प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज पुलिस कार्यालय पौड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी द्वारा माह दिसम्बर की मासिक अपराध समीक्षा कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
कर्मचारियों का सम्मेलनः-
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों व बीट कांस्टेबल को आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने, बीट क्षेत्र में निवासरत बुजुर्गों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने तथा बेसिक पुलिसिंग के तहत कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
मासिक अपराध गोष्ठीः-
आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को मध्यनजर रखते हुये चुनाव से सम्बन्धी निरोधात्मक कार्यवाहियाँ, असलाहों के सत्यापन व चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को उत्तराखण्ड पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी 2024 का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
भारत सरकार द्वारा भारतीय दंड संहिता के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता को प्रतिस्थापित किया गया है जिसका आमजनमानस में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए।
ठंड़ लगातार बढ़ रही है जिस कारण रात्रि में गृह भेदन व चोरी की घटना बढने की आशंका अधिक रहती है जिसके लिए समस्त थाना प्रभारियों को रात्रि में गश्त व पिकेट बढ़ाने के साथ-साथ प्रभावी चैकिंग करने के भी निर्देश दिये गये।
सीएम हेल्पलाइन-1905 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा की गयी तो सीएम हेल्पलाइन-1905 पर कुल 385 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें से 376 शिकायतों का निस्तारण किया गया शेष शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हेतु समस्त थाना प्रभारियों निर्देशित किया गया।
मानवाधिकार आयोग,महिला आयोग,पुलिस शिकायत प्राधिकरण,शासन,पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों में मुख्यतः कोतवाली कोटद्वार में 33 एवं कोतवाली पौड़ी में 22 शिकायती प्रार्थना पत्र लम्बित है। सम्बन्धित थाना प्रभारियों को लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण* करने हेतु निर्देशित किया गयाl
मोटर वाहन अधिनियम के तहत विगत माह में शराब पीकर वाहन चलाने पर 46, तीव्र गति से वाहन चलाने पर 79, ओवर लोडिंग करने पर 18, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 247, मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 29 चालानी कार्यवाही की गयी साथ ही 130 व्यक्तियों के विरूद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
समस्त थाना प्रभारियों को रैश ड्राइविंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु कहा गया है। साथ ही रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने एवं ओवर लोड़ग करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जनपद में आबकारी अधिनियम के तहत वर्ष 2023 में 45 अभियोग एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत 99 अभियोग पंजीकृत किये गये। जिन थाना प्रभारियों द्वारा एनडीपीएस व आबकारी अधिनियम में अच्छा कार्य किया है उन्हें शाबासी दी गयी व जिनके द्वारा अपेक्षाकृत अच्छा कार्य नही किया गया (मुख्यतः लक्ष्मणझूला) है उन थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब/कच्ची शराब/ नकली शराब, बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिया गये।
उक्त समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला,क्षेत्राधिकारी श्रीनगर आर.के.चमोली, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी अनुज कुमार,प्रतिसार निरीक्षक अनुराग कुमार व समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page