पौड़ी
छात्र को पुलिस ने मारा थप्पड़ तो हो गई पुलिस पर ही करवाई : मामले में अब आया नया मोड़ ।।
चौकी प्रभारी ने छात्र पर थप्पड़ जड़ दिया
पौड़ी। कंडोलिया में वाहन चेकिंग के दौरान बाजार चौकी प्रभारी का गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी के एक छात्र के साथ विवाद हो गया था ।आरोप है कि चौकी प्रभारी ने छात्र पर थप्पड़ जड़ दिया और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। छात्र संघ ने घटना की शिकायत एसएसपी लोकेश्वर सिंह से की थी। इस पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी।
बाइक में बिना हेलमेट दो छात्राएं भी बैठीं थी छात्र के साथ
आपको बता दें मंगलवार को कंडोलिया पार्क के समीप बाजार चौकी प्रभारी संजीव ममगाईं वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कंडोलिया में महात्मा गांधी पार्क के समीप गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर का छात्र हिमांशु कुमार बाइक से आ रहा था और दो छात्राएं भी बैठीं थीं।चौकी प्रभारी ममगाईं ने तीन सवारी बिठाने व बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने को लेकर चालान करने की बात कही तो विवाद हो गया। इस दौरान चौकी प्रभारी ने छात्र पर थप्पड़ जड़ दिया। तब चौकी प्रभारी खिलाफ कार्रवाई की मांग की।अब आगे क्या होगा देखने वाली बात होगी ।।