कोटद्वार
शिक्षक को सोशल मीडिया में हुआ प्यार, लड़का करता था लड़की की आवाज में बात : ठग लिए साढ़े तीन लाख ।।
छोटी सी गलती बना देगी कंगाल
कोटद्वार – एक शिक्षक को सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती करना बहुत भारी पड़ गया। एक ठग ने युवती बनकर शिक्षक से अश्लील वीडियो सोशल मीडिया से डिलीट करने के नाम पर ब्लैकमेल कर 3.54 लाख की ठगी कर ली है ।
जी हां अब शिक्षक की तहरीर पर कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस कोटद्वार को एक शिक्षक ने तहरीर सौंपी। शिक्षक ने बताया कि बीते 22 फरवरी की रात को उनकी सोशल मीडिया पर एक युवती से दोस्ती हो गई।
अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में डालने की दी थी धमकी
दोस्ती के कुछ दिन बाद एक युवक का मैसेज आया कि उसका एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया (यू-ट्यूब) पर अपलोड किया गया है। समस्या के समाधान के लिए उसने दिल्ली साइबर सेल के एक व्यक्ति से बात करने कहा। तब ठग ने उस व्यक्ति से वीडियो डिलिट करने के नाम पर गूगल पे के माध्यम से पहले 31 हजार 900 उसके खाते में जमा करने को कहा। शिक्षक ने पैसे जमा कर दिए। शिक्षक ने समय- समय पर ठग को कुल 3 लाख 54 हजार 400 की धनराशि ठग दे दी। इसके बाद ठग ने शिक्षक को वीडियो डिलीट करने की सूचना एक पत्र के माध्यम से दी लेकिन बीते 5 मई को एक बार फिर शिक्षक को उस व्यक्ति ने फोन कर एक युवती की ओर से उसका वीडियो किसी अन्य सोशल मीडिया अकाउंट से अपलोड करने की बात कही। शिक्षक ने तहरीर में ब्लैकमेल से परेशान होने पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी अनजान कॉल को रिसीव न करने की हिदायत दी।