उत्तराखण्ड
कुमाऊं के जल स्रोत लगातार सूख रहे : कई स्कूलों में तो मिड डे मिल का खाना तक नहीं बन रहा ।।
पहाड़ के कई क्षेत्रों में पानी की भारी कमी हो गई है लोगों को पीने तक के लिए पानी नहीं मिल रहा है इसमें हम कुछ क्षेत्रों की जानकारी आपको दे रहे हैं अल्मोड़ा के भैसियाछाना ब्लॉक के कई गांवों में पेयजल नहीं मिलने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि जमराडी और नौगांव में बीते चार दिन से नल सूखे पड़े हैं। इससे यहां के विद्यालयों में मिड डे मील नहीं बन पा रहा है। लेकिन ग्राम प्रधान के द्वारा निजी वाहन से विद्यालयों के लिए पेयजल व्यवस्था की है। गर्मी बढ़ने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या भी गहराने लगी है। जमराडी, नौगांव, बंगा सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले चार दिनों से नलों पर एक बूंद पानी नहीं टपका है। ग्रामीणों को एक किमी दूर स्थित जल स्रोत से पेयजल आपूर्ति करनी पड़ रही है। क्षेत्र की करीब दो हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। बारिश नहीं होने से पहाड़ के स्रोतों में जल स्तर गिर रहा है। इससे ग्रामीण इलाकों में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। इससे लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं।
कुमाऊं के कई ग्रामीण इलाकों में तय समय में पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण दिन भर पानी की जुगत में जुट रहे है। वहीं, स्रोतों में भी पानी कम होने से लोगों की समस्यााएं और बढ़ गई है। हालांकि, कहीं पर जल संस्थान टैंकरों और पिकअप के माध्यम से पानी उपलब्ध करा रहा है।