हरिद्वार
छोटे भाई को बचाने की कोशिश में बह गए पिता और बड़ा भाई : छोटा भाई तो बच गया लेकिन बड़े भाई और पिता का पता नहीं ।।
बहुत ही दुखद खबर :
हरिद्वार – छोटे भाई को बचाने के चक्कर में बड़ा भाई और पिता गंगा में बह गए। उन्हें ढूंढने के लिए एसडीआरएफ ने करीब तीन घंटे तक सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई पता नहीं चला।
दरअसल, सेवानिवृत्त सैनिक पत्नी और दोनों पुत्रों के साथ देवप्रयाग से देहरादून लौट रहे थे। मालाकुंटी में गंगा को देख वह स्नान करने लगे तब यह हादसा हुआ। हादसा देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को दी। फिर थाना पुलिस ने एसडीआरएफ ढालवाला को सूचना दी। सूचना पर एसडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने शाम ढलने तक गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन, पिता-पुत्र का कहीं पता नहीं चला। रेस्क्यू अभियान शुक्रवार को फिर चलाया जाएगा।
घटना बृहस्पतिवार अपराह्न करीब तीन बजे की है। देहरादून के गजेंद्र विहार सेलाकुई निवासी संजय थापा (52) पत्नी सरिता थापा, बेटे आशीष थापा (23) और दिव्य ऋषि थापा के साथ देवप्रयाग संगम घूमने गए थे। संजय थापा और उनकी पत्नी एक कार में थे। जबकि, उनके दोनों पुत्र अलग- अलग दोपहिया वाहनों में सवार थे। देहरादून आते समय परिवार ने मालाकुंटी के समीप गंगा में स्नान करने की योजना बनाई।
वह पुल पार कर लक्ष्मणझूला की सीमा में गंगा किनारे स्नान करने लगे। इस दौरान छोटा पुत्र दिव्य ऋषि तेज धारा में बहने लगा। भाई को बचाने के लिए आशीष थापा बढ़ा, लेकिन वह भी बहने लगा। यह देख पिता संजय थापा भी उन्हें बचाने के लिए बढे। इस दौरान ऋषि दिव्य थोड़ी दूर जाकर गंगा किनारे लग गया। लेकिन संजय और आशीष गंगा के बहाव में ओझल हो गए। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।